Chhattisgarh

कार में ले जा रहे थे 60 किलो गांजा, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए राजस्थान के दो और अन्य दो स्थानीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी स्थित तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 60.468 किलोग्राम गांजा, नगदी रकम, गांजा परिवहन में प्रयुक्त वैन्यु कार (क्रमांक सी.जी. 04 एन.बी. 4941) और 2 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 17,50,860 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 129/24, धारा 20बी, 20सी, 29 नारकोटिक एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

जानकारी के अनुसार 29 मई को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा लेकर टाटीबंध चौक से जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी की ओर जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों पकड़ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही शुरू की। मुखबिर द्वारा बताए वाहन को जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी स्थित तालाब के पास रुकवाया गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर और रूपेन्द्र सिंह चौहान बताया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गांजा पाया गया।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60.468 किलोग्राम गांजा, नगदी रकम 1500 रुपये, गांजा परिवहन में प्रयुक्त वैन्यु कार और 02 मोबाइल फोन सहित कुल 17,50,860 रुपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 129/24 धारा 20बी, 20सी, 29 नारकोटिक एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

प्रकरण में संलिप्त 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अजहरूद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर, पिता शेख मोहम्मद कुरैशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी एल.आई.जी. 1423 वीरसावरकर नगर हीरापुर जरवाय एलियास हीरापुर, हाल पता- ब्लॉक नं 04 मकान नं 05 बी.एस.यू.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

2. अजय गौरे उर्फ बॉबी, पिता कैलाश गौरे, उम्र 25 वर्ष, निवासी जे 05 ब्लाक रोटरी नगर टाटीबंध रायपुर, हाल ब्लाक नं 4 मकान नं 19 बी.एस.यू.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

3. कन्हैया गुर्जर, पिता महेन्द्र गुर्जर, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सुपा तह. बयाना थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

4. रूपेन्द्र चौहान, पिता शिवनाथ चौहान, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मैनपुर चुरा पोस्ट मैनपुर चुरा थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उनि मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, अनुप मिश्रा, आर. विजय पटेल, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, राकेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा तथा थाना कबीर नगर से उनि. नरसिंहपुर साहू, आर. गजेंद्र साहू, अविनाश कोसरिया एवं संतोष वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button