ChhattisgarhKORBA

Korba Breaking : के जे सिंग के एमटी की संदिग्ध मौत, हत्या या कुछ और कारण? पुलिस कर रही जांच…

कोरबा, 28 मई। के जे सिंग के एमटिके की सन्दिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है । जिस तरह से उसकी लाश मिली है उससे हत्या का संदेह हो रहा है । पुलिस मामले में जांच कर रही है जिसके बाद बताया जा रहा है मामले का खुलासा हो जाएगा और मामले से जुड़े लोग पुलिस की गिरिफ्त में होंगे ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेवरा दीपका में के जे सींग कंपनी है जिसमे बाहर से आकर लोग काम कर रहे है । उसी में बाराद्वार शक्ति निवासी छेन बिहारी वाशु नाम का युवक एम टी के पद पर पिछले 5- 6 सालो से काम कर रहा था ।जिसकी लाश आज तड़के सुबह देखी गई लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने रंजिशवश उसकी हत्या की है ।

मामले की सूचना दीपका पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुचकर शव की शिनाख्त की जिसमे मृतक का नाम छेन बिहारी वाशु बताया जा रहा है । जो पिछले पांच छह सालो से कंपनी में कार्यरत था । बीती रात उसके साथ क्या हुआ है और किसने उसकी हत्या की है

इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है । पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है जिनसे मौत के वास्तवि पहलू तक पहुच सके और इस वारदात को अंजाम देने वालो को सलाखों के पीछे पहुचा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button