होटल व ढाबा में शराब पिलाने व बेचने पर होगी कार्रवाई
कटघोरा । जिला पुलिस विभाग की ओर से जिले में अवैध कार्यों पर लगाम लगाने अथक प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमार्ग पर स्थित ढाबा, होटलों व रेस्टारेंट में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरा लगाने व अवैध शराब बेचे जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। जिसमें कटघोरा से बिलासपुर मार्ग, कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग तथा कटघोरा से कोरबा मार्ग पर स्थित ढाबा संचालक शामिल हुए। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सभी ढाबा संचालकों से ढाबा में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के विषय में जानकारी ली और कहा कि जिस ढाबा में सीसीटीवी नही लगा है वो 30 मई तक अपने ढाबा में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।
कैमरा भीतर तथा मुख्यमार्ग की ओर विशेष तौर लगाएं। उन्होने कहा कि निर्धारित तिथि तक तक सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया तो उक्त ढाबा संचालक पर कार्यवाही किये जाने की बात कही। बैठक में ढाबा में अवैध शराब बेचने व बैठाकर पिलाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी। बैठक में थाना प्रभारी ने ढाबा संचालकों से कहा है कि वारदात रोकने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है, उतनी ही ढाबा होटल या फिर दूसरे व्यवसाय से जुड़े लोगों की भी है। ऐसे में यदि उनके यहां कोई संदिग्ध गतिविधि हो तो पुलिस को इसकी समय से जानकारी दें ताकि बड़ी घटना होने से रोका जा सके। बैठक में कटघोरा के काके ढाबा, अनूप ढाबा, तिवारी ढाबा, नायक ढाबा, ग्रीन वेज ढाबा, पंजाब ढाबा, पंजाब फैमिली ढाबा, बाबी ढाबा, कंचन ढाबा के संचालक मौजूद रहे।