RAIPUR CRIME NEWS : बेटे ने चाकू मारकर की बाप की हत्या, आए दिन नशे को लेकर होता था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां एक बेटे ने अपने चाकू मारकर अपने पिता की जान ले ली है, बीती रात नशे को लेकर मृतक के बड़े बेटे से विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल राज नायक ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पार्वती नगर गुढियारी में सोनकर के मकान में किराये से सहपरिवार रहता है, सीटी बस में मेकेनिक का काम करता है, वह दो भाई एवं एक बहन है जो माता पिता के साथ रहते है। दिनांक 21.05.2024 की रात करीब 10:30 बजे जब वह टहलकर घर आया तो देखा उसके पिता के कमरे से लडाई झगडे की आवाज सुनाई दे रही थी, तब उपर कमरे में जाकर देखा तो प्रार्थी का बडा भाई बसंत नायक अपने पिता उमेन्द्र नायक से मारपीट करते हुए धारदार चाकू से उसके सीना, पसली में वार किया था, जिसके बाद से चोट से काफी मात्रा में खून निकल रहा था। जिसके बाद प्रार्थी ने तत्काल अपने पिता को आटो में मेकाहारा अस्पताल के लिए लाया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। जिस पर आरोपी बसंत नायक के विरूद्ध थाना गुढियारी में अप. क्र. 392/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पिता के साथ आये दिन नशे की बात को लेकर लडाई झगडा वाद विवाद करता था, उसी बात को लेकर आरोपी अपने पिता उमेन्द्र नायक को धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दिया ।
नाम आरोपी – बंसत नायक पिता उमेन्द्र नायक उम्र 23 वर्ष सा0 पार्वती नगर मोहन किराना दुकान के पास मुर्रा भट़ठी सोनकर के किराये का मकान थाना गुढियारी रायपुर।