Tabu Hollywood Comeback: 12 साल बाद हॉलीवुड चलीं तब्बू, इस फिल्म से करेंगी कमबैक
Tabu Hollywood Comeback: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा तब्बू (Tabu) अपने आप में एक बड़ा नाम हैं. पिछले कुछ सालों से तब्बू लगातार कमाल कर रही हैं. ‘अंधाधुन’, ‘दृश्यम ‘ से लेकर क्रू तक उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं. हाल में एक्ट्रेस ने करीना कपूर और कृति सेनन के बाद फिल्म ‘क्रू’ (Crew) में शानदार अभिनय किया था. फिल्म ने शानदार कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस शोहरत के बीच तब्बू के फैंस के लिए एक नई खुशखबरी है. एक्ट्रेस जल्द ही एक बार हॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. तब्बू ने अपकमिंग फिल्म ड्यून: प्रोफेसी में (Dune Prophecy) में एक खास रोल हासिल किया है. वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, दीवा इस फिल्म में सिस्टर फ्रांसेस्का का रोल निभाएंगी.
ड्यून में कैसा होगा तब्बू का किरदार
इस फिल्म से तब्बू करीब 12 साल बाद हॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने दमदार अभिनय और टैलेंट से एक बार फिर विदेशी सिनेमा के रास्ते खोल लिए हैं. एक्ट्रेस इस सीरीज में एक मजबूत, बुद्धिमान और शानदार रोल निभाने जा रही हैं. सिस्टर फ्रांसेस्का उनके मद्देनजर एक अमिट छाप छोड़ती है. वो एक ऐसा किरदार निभाएंगी जो बहुत पावरफुल है. सिस्टर फ्रांसेस्का के सम्राट के प्रति महान प्रेम के कारण, महल में उनकी वापसी से राजधानी में शक्ति का संतुलन बिगड़ जाता है.
ड्यून: प्रोफेसी में तब्बू हॉलीवुड स्टार्स एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमेल, मार्क स्ट्रॉन्ग, जोहदी मे और सारा-सोफी बौस्नीना के साथ नजर आएंगी.
हॉलीवुड में हिट रहा है तब्बू का करियर
ड्यून से पहले, तब्बू दो हॉलीवुड फिल्मों: द नेमसेक (2006) और लाइफ ऑफ पाई (2012) में अभिनय कर चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंज किया था. तब्बू की दूसरी फिल्म लाइफ ऑफ पाई ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित चार ऑस्कर जीते थे. वहीं मीरा नायर के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द नेमसेक’को सकारात्मक समीक्षा मिली थी.
ड्यून फिल्म के बारे में
ड्यून:प्रोफेसी फ्रेंचाइजी की बात करें फिलहाल दुनिया भर के सिनेमाघरों में दो ड्यून फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इसका दूसरा भाग इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में आया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने टोटल 918 करोड़ की कमाई की थी.पहले इसका शीर्षक ड्यून: द सिस्टरहुड था. सीरीज की घोषणा 2019 में की गई थी और यह ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन द्वारा लिखित पुस्तक सिस्टरहुड ऑफ ड्यून पर आधारित है.