छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी तीन गोली
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने बीच मोहल्ले में कांग्रेस नेता पर गोली चलाई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है
कांग्रेस नेता विक्रम बैस की सरेआम हत्या: नारायणपुर के बखरुपारा में सोमवार रात 10 बजे की घटना है. बाइक सवार कुछ लोगों ने बीच मोहल्ले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस पर एक एक कर तीन गोली चला दी. जिससे विक्रम बैस गंभीर रूप से घायल हो गया. बैस को तुंरत जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
अज्ञात आरोपियों की तलाश में नारायणपुर पुलिस: कांग्रेस नेता विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ था और नारायणपुर परिवहन संघ का सचिव था. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने तीन टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है.
अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के बखरूपारा में युवक को सिर में गोली मारी. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम विक्रम बैस है.3 टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.- प्रभात कुमार, नारायणपुर एसपी
बस्तर में नेताओं की हत्या: घटना को फिलहाल नक्सल मामले से नहीं जोड़ा जा रहा है. हालांकि इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के दो दिन पहले 17 अप्रैल को नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने इलाके में पर्चे फेंके और बैनर बांधे और भाजपा नेता पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया. इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भी नक्सलियों ने कई भाजपा नेताओं को निशाना बनाया. चुनाव प्रचार के दौरान 8 भाजपा नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की.