National
पीएम मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में सेवा की और लंगर परोसा
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर है, इसी दौरान पीएम ने गुरुद्वारा पटना साहिब में मत्था टेका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में ‘सेवा’ की और लंगर परोसा।प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से भी मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी गंगा सप्तमी के पुण्य मुहूर्त में अपना पर्चा दाखिल करेंगे।