ChhattisgarhGaurella-Pendra-MarwahiINDRAJEET EXPRESSKORBA
कोरबा लोकसभा के लिए चुनाव चिन्ह का आबंटन हुआ,27 प्रत्याशियों में मुकाबला
कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 कोरबा अंतर्गत आज कोरबा लोकसभा से प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा एवं कैलाश सुखदेव पगारे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्दलीय अभ्यर्थी कमाल खान एवं राजन पांडेय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
इससे पहले नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि तक 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। 5 अभ्यर्थियों के नामांकन स्कू्रटनी में कट गए। शेष बचे 29 अभ्यर्थियों में से 2 ने नाम वापस ले लिया है और इस तरह चुनाव मैदान में कोरबा लोकसभा से कुल 27 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं। इन 27 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।