वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ल को पत्नीशोक
0 डॉ. चरणदास महंत व सांसद ने शोक जताया
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ल जी की धर्मपत्नी श्रीमती आशा शुक्ला 58 वर्ष का आकस्मिक दुःखद निधन हो गया है। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। उनके निधन की खबर से परिजनों, सहित शुभचिंतकों व प्रेस जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा पुराना बस स्टैंड, कोरबा अनंत ईमेजिन स्थित निवास से प्रारम्भ हुई व मोतीसागर पारा मुक्ति धाम में अंतिम विदाई दी गई।
श्रीमती आशा शुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महन्त व कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर कहा कि यह क्षण शुक्ला परिवार के लिए असीम दुःख का है,ईश्वर उन्हें सहने की शक्ति प्रदान करे। हम सब उनके दुःख में साथ हैं,ईश्वर पुण्य आत्मा को सद्गति प्रदान करें।