INDRAJEET EXPRESSKORBA
रफ्तार का कहर,कार और डिवाइडर क्षतिग्रस्त,चालक चोटिल
कोरबा। बुधवारी बाजार क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार का चालक गंभीर घायल हो गया है। रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार की टक्कर से डिवाइडर टूट गया है।
हादसा महाराणा प्रताप चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग पर कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के सामने घटित हुआ। बताया जा रहा है कि कार का एयर बैग खुलने से चालक की जान बच गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डिवाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।